Saturday 23 June 2012


अंजन ग्राम : हनुमानजी क़ी जन्मस्थली

झारखण्ड के गुमला जिले में अवस्थित अंजन ग्राम जहाँ पुरानो के अनुसार वीर बजरंगबली का जन्म हुआ था, एक बहुत ही प्रसिद्ध और ऐतिहासिक स्थल है... यह राजधानी रांची से करीब 130 किलोमीटर क़ी दुरी पर स्थित है... अंजन ग्राम में अंजनी गुफा के अन्दर हनुमान जी अपनी माता क़ी गोद में बैठे दिखाए गए है... यह मूर्ति अत्यंत प्राचीन है... संभवतया पुरे भारतवर्ष में यह अकेली ऐसी मूर्ति है जिसमे हनुमानजी को अपनी माता क़ी गोद में बैठे दर्शाया गया है... नेतरहाट के पहाड़ो से घिरे और खट्वा नदी के तट पर मौजूद इस स्थान पर रामनवमी के अवसर पर श्रधालुओ क़ी काफी भीड़ जुटती है... लेकिन अपनी महत्ता के बाबजूद ये स्थान अभी तक पर्यटन मानचित्र पर नहीं है...

No comments:

Post a Comment