Saturday 23 June 2012


प्रश्न : संतों के पास ऐसा क्या होता है की उन्हें परब्रह्म की उपाधि दी गयी ?
उत्तर : वे अनंत कोटि ब्रह्नांड के स्वामी होते हैं ! ३३ कोटि देवी देवता, पंचमहाभूत (पृथ्वी, आप, तेज वायु, आकाश ) पञ्च तत्त्व ( ब्रह्मा , विष्णु , महेश, प्रजापति और मीनाक्षी ) अष्ट महा सिद्धियाँ उनकी सेवा कर अपने आप को धन्य महसूस करते हैं ! अतः वे परब्रह्म कहलाने योग्य हैं ! यह मैं किताबों की लिखी बातें नहीं अपने श्री गुरु के शरण में १२ वर्ष रहकर साधना करने के पश्चात उसकी अनुभूति लेने के पश्चात बता रही हूँ |

ब्रह्मानन्दं परमसुखदं केवलं ज्ञानमूर्तिं

द्वन्द्वातीतं गगनसदृशं तत्वमस्यादिलक्ष्यम् |

एकं नित्यं विमलमचलं सर्वधीसाक्षिभूतम्

भावतीतं त्रिगुणरहितं सदगुरुं तं नमामि || - shree guru geeta

I prostrate myself before that Guru, the Bliss of Brahman, the bestower of Supreme Happiness, who is Knowledge absolute, transcending the pairs of opposites, expansive like the sky, the goal indicated by the great sayings like “Thou art That”, the one eternal, pure, unchanging, the witness of functions of the intellect, who is above all Bhavas (mental conditions) and the three Gunas (Sattva, Rajas and Tamas).

No comments:

Post a Comment